Menu
blogid : 15299 postid : 603280

विश्वकर्मा पूजा पर विशेष

Lekhani
Lekhani
  • 62 Posts
  • 86 Comments

“विश्वं कृत्स्नं कर्म व्यापारो वा यस्य सः”
अर्थात जिसके लिए सम्पूर्ण सृष्टि और कर्म व्यापार है,वह विश्वकर्मा है. हिन्दू धर्म में विश्वकर्मा जी को निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है.कहा जाता है कि सोने कि लंका का निर्माण भी इन्होने ने ही किया था. प्रत्येक वर्ष के सितम्बर महीने की १७ तारीख को विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया जाता है. इसी दिन सूर्य कन्या राशी में प्रवेश करती है जिससे कि इस दिन को कन्या संक्रांति भी कहा जाता है. विश्वकर्मा पूजा विशेष रूप से औद्दोगिक जगहों पर, फैक्ट्रियों , लोहे कि दुकानों, सर्विस सेंटरों व वाहन के शोरूम आदि में की जाती है. इस दिन कल -कारखानों में काम नही होता है,बल्कि मशीनों की साफ -सफाई व रंग -रोगन की जाती है.downloaddownload (1)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply